maa.n.D meaning in english
माँड़ के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- rice-starch, boiled rice-water
माँड़ के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
पकाए हुए चावलों में से निकला हुआ लसदार पानी, बात का पसेव, पीच, पसाव
उदाहरण
. चावल रँग माँड भैडै भनसै ।
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- माड़ने की क्रिया या भाव
-
सँवारी या बनावटी बात, झूठी बात
उदाहरण
. पाड्यो कहु कइ परतिष (इ) भाँड़ । झूठ कथइ छइ बोलई छइ माँड़ ।
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का राग
माँड़ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएमाँड़ के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पकाये हुए चावल का पानी
माँड़ के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पके चावल से निकाला गया चिपचिपा प्ररस
माँड़ के ब्रज अर्थ
माँड़
सकर्मक क्रिया
- भात का पसावन
- सानना , उसिनना; पोतना, लोपना ; रचना , बनाना ; सजाना
माँड़ के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- सिझाए चावल में से पसा कर निकाला हुआ लसीला पानी; (मर्दन) मोच आदि में मसल कर ठीक करने की प्रक्रिया, यथा: सेंकमांड़
माँड़ के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- भातसँ बहराएल गाद बोर
Noun
- rice water.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा