माँगन

माँगन के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

माँगन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • माँगने को क्रिया या भाव
  • याचक, भिक्षुक, भिखमंगा, मंगन

    उदाहरण
    . रीति महाराज की निवाजिए जी माँगनो सो दोष दुख दारिद दरिद्र कै कै छोड़िए । . नृप करि विनय महाजन फेरे । सादर सकल माँगने टेरे । . रुचै माँग- नेहि माँगिबो, तुलसी दानिहिं दानु ।

माँगन के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • वरदान; माँगी हुई वस्तु

माँगन के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (मांगना) भिखारी; भीख; उधार; मागने की क्रिया या भाव; पटवारी और अमला को अन्न के रूप में दिया जाने वाला वेतन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा