maapnaa meaning in hindi
मापना के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- 'मापन'
सकर्मक क्रिया
-
कसी पदार्थ के विस्तार, आयत वा वर्गत्व और घनाव का किसी नियत मान से परिमाण करना, नापना, जैसे,— अंगुल के मान के किसी पटरी की लंबाई और चौड़ाई का मान निकालना कि इसकी लंबाई इतने अंगुल वा चौड़ाई इतने अंगुल है, किसी कोठरी के वर्गत्व का मान करना कि वह इतने वर्ग गज की है
उदाहरण
. वावन को पद लोकन मापि ज्यों बावन के वपु माँह सिवायी । . हँमन लगों सहचरि सवै देखाहिं नयन दुराइ । मानों मापति लोयननि कर परसनि फैलाइ । . कहि धी शुक्र कहा धौं कोजै आपुन भए भिखारा । जै जैकार भयो भुव मापत तीन पैंड भइ सारो । - किसी वस्तु के विस्तार, घनत्व या वज़न आदि का मान निकालना, नापना, (दिल्ली) पैमाइश करना, जांचना, अंदाज़ा करना, लंबाई चौड़ाई का अंदाज़ा करना, लखनऊ में नापना बोलते हैं
- किसी मान वा पैमाने में भरकर द्रव वा चूर्ण वा अन्नादि पदार्थ का नापना, जैसे, दूध मापना, चूना मापना
- पदार्थ के परिमाण को जानने के लिय कोई क्रिया करना, नापना
अकर्मक क्रिया
-
मतवाला होना
उदाहरण
. नयन सजल तन थर थर काँपी । माँजहि खइ मीन जनु मापी । - नशे में चूर होना
मापना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअन्य भारतीय भाषाओं में मापना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
मापणा - ਮਾਪਣਾ
गुजराती अर्थ :
मापवुं - માપવું
उर्दू अर्थ :
नापना - ناپنا
कोंकणी अर्थ :
मापप
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा