मध्यदेश

मध्यदेश के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मध्यदेश के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्राचीन भौगोलिक विभाग के अनुसार भारतवर्ष का वह प्रदेश जो हिमालय के दक्षिण, विंध्य पर्वत के उत्तर, कुरुक्षेत्र के पूर्व और प्रयाग के पश्चिम में है, यह प्रदेश किसी समय आर्यों की प्रधान निवासस्थान था और बहुत पवित्र माना जाता था, मध्यम, भारत के मध्यवर्ती क्षेत्र का प्राचीन नाम, किसी स्थान का मध्यभाग
  • शरीर का मध्यभाग, कमर, कटि

मध्यदेश के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an ancient nomenclature for the mid-region of the country lying between the Vindhya:chal, Kurukshetra and Allahabad
  • midland

मध्यदेश के मैथिली अर्थ

  • भारतक मध्यवर्ती प्रदेश जे विन्ध्य-हिमाचल-प्रयाग- कुरुक्षेत्रक भीतर पड़ेत अछि
  • central zone of India bounded by Vindhyas, Himalayas, Allahabad and Delhi.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा