मगन

मगन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मगन के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • डूबा हुआ, तन्मय, लीन, प्रसन्न
  • एकाग्रचित, आनन्दित

Adjective

  • absorbed, immersed, engrossed

मगन के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • see मग्न

मगन के हिंदी अर्थ

मग्न

विशेषण

  • डूबा हुआ, मग्न, समाया हुआ
  • बहुत अधिक आनंदित या प्रस, हर्षित, ख़ुश, मस्त
  • बेहोश, मूर्छित
  • जो किसी कार्य या विषय में लीन या पूरी तरह से लगा हुआ हो, लीन

    उदाहरण
    . सृदुल कलकंत गावत महा मगन महा मगन मन मधुर सुर तान लै दून की।

मगन के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

मगन के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • प्रसन्न

मगन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • प्रसन्न होने का भाव
  • प्रसन्न, मग्न

मगन के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • मग्न आनन्दित, आनन्द में लवलीन, किसी कार्य में पूर्णतया लवलीन, मघन भी प्रयुक्त

मगन के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • मग्न, तल्लीन, आत्मानन्द में बाह्य स्थिति से बेख़बर

मगन के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • मग्न, डूबा हुआ
  • आनंदित

    उदाहरण
    . आनंद मगन चंद महामनि मंदिर मैं।

मगन के मगही अर्थ

विशेषण

  • डूबा हुआ, निमग्न
  • समाया हुआ, लीन, लवलीन
  • (मग्न) प्रसन्न, ख़ुश

मगन के मैथिली अर्थ

  • दे. मग्न

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा