मजकूरी

मजकूरी के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

मजकूरी के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ब्रिटिशकालीन अदालती चपरासी जो अवैतनिक होता था और जिसे कर वसूली में ही पारिश्रमिक दिया जाता था (नेवृ० को०)

मजकूरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ताल्लुकेदार
  • चपरासी
  • वह मनुष्य जिसको चौरसी अपनी ओर से अपने समन वगैरह की तामोल के लिये रख लेते हैं
  • बिना वेतन का चपरासी
  • वह जमीन जिसका बँटवारा न हो सकै और जो सर्वसाधारण के लिये छोड़ दी गई हो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा