makar meaning in english
मकर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the Capricornus tenth sign of the zodiac
- a crocodile
- one of the nine nidhis of Kuber-the god of wealth
- hence मकरी (nf)
मकर के हिंदी अर्थ
मक्र
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- मगर या घड़ियाल नामक प्रसिद्ध जलजतु , यह कामदेव की ध्वजा का चिह्न और गंगा जी तथा वरुण का वाहन माना लाता है
-
बारह राशियों में से दसवीं राशि जिसमें उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के अंतिम तीन पाद, पूरा श्रवण नक्षत्र और धनिष्ठा के आरभ के दो पाद हैं
विशेष
. इसे पृष्ठोदय, दक्षिण दिशा का स्वामी, रूक्ष, भूमि- चारी, शीतल स्वभान और पिंगल वर्ण का, वैश्य, वातप्रकृति और शिथिल अगोंवाला मानते हैं । ज्योतिष के अनुसार इस जाति में जन्म लेनेवाला पुरुष परस्त्री का अभिलाषी, धन उड़ानेवाला, प्रतापशाली, बातचीत में बहुत होशियार, बुद्धिमान और वीर होता है ।उदाहरण
. महा मक्र से सूर सावत पीनं। - फलित ज्योतिष के अनुसार एक लग्न
- सुश्रुत के अनुसार कीड़ों और छोटे जीवों का एक वर्ग
- कुबेर की नव निधियों में से एक
- अस्त्र शस्त्र को निष्फल बनाने के लिये उनपर पढ़ा जानेवाला एक प्रकार का मंत्र
- एक पर्वत का नाम
- एक प्रकार का ब्यूह जिसमें सैनिक लोग इस प्रकार खड़े किए जाते हैं कि उनकी समष्टि मकर के आकार की जान पड़ती है ९
-
माघ मास , मकर संक्रांति का महीना
उदाहरण
. अहो हरि नीको मकर मनाए । -
मछली
उदाहरण
. श्रुति मंडल कुंडल विधि मकर सुविलसत सदन सदाई । - छप्पय के उनतीसवें भेद का नाम जिसमें ३२ गुरु, ८८ लघु १२० वर्ण या १५२ मात्राएँ अथवा ३२ गुरु, ८४ लघु, १६६ वर्ण, कुल १४८ मात्राएँ होती हैं
- बारह राशियों में से दसवीं राशि जिसमें उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के अंतिम तीन पाद,पूरा श्रवण और धनिष्ठा के आरंभ के दो पाद हैं
- एक बड़ा और हिंसक जल जन्तु जिसके लंबे थूथन में बड़े जबड़े तथा तीक्ष्ण दाँत होते हैं
- धोखा; छल
- मगर या घड़ियाल नामक प्रसिद्ध जल-जंतु जो कामदेव की ध्वजा का चिह्न और गंगा जी तथा वरुण का वाहन माना गया है
- बारह राशियों में से दसवीं राशि जिसमें उत्तराषाढ़ नक्षत्र के अन्तिम तीन पाद, पूरा श्रवण नक्षत्र और धनिष्ठा के आरम्भ के दो पाद हैं, उसकी आकृति मकर (जंतु) के समान मानी गई है
- मकर (छल या धोखा)
फ़ारसी ; संज्ञा, विशेषण
-
छल, कपट, फरेब, धोखा
उदाहरण
. करहु बदगी असल करारा । सो तजि का तुम्ह मकर पसारा । -
नखरा
उदाहरण
. काम करते हैं मकर का किसलिये । इस मकर से प्यार प्यारा है कहो । - मंगलकारक
मकर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमकर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएमकर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएमकर के कन्नौजी अर्थ
मक्कर, मक्करु
संज्ञा, पुल्लिंग
- मक्र करने वाला भाव, छल
मकर के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मगर, घड़ियाल, मछली
मकर के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मगरमच्छ, घड़ियाल नामक जल जंतु
- बारह राशियों में से दसवीं राशि
Noun, Masculine
- a crocodile, sea monster,alligator.
- the tength sign of the Zodiac, Capricorn.
मकर के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
दे० 'मगर'
उदाहरण
. सुधा सर जनु मकर क्रीड़त, इंदु डहडह डोल। -
ज्योतिष को १२ राशियों में दसवीं राशि ; फलित ज्योतिष की एक लग्न विशेष ; कीड़ों का एक वर्ग विशेष ; कुबेर की एक निधि ; एक प्रकार का मंत्र जो अस्त्र शस्त्र को निष्फल बनाने के लिये प्रयुक्त किया जाता है ; पर्वत विशेष ८. सैनिक व्यूह विशेष
उदाहरण
. प्रथम मकर स्नान दान नित फिर बसंत मागम प्रबीन बित ।
मकर के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- एक बलिष्ट भयानक जलजंतु, घड़ियाल; बारह राशियो में दसवीं राशि; मकड़े की आकृति का-सा; कान में पहनने का एक जेवर, मकरी; माघ महीना; नखड़ा; तमाशा, करतब
मकर के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- दशम राशि
- गोहि, सोंस ग्राह
Noun
- tenth sign of zodiac: See T.III.
- crocodile.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा