मखौल

मखौल के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

मखौल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मज़ाक़, हास-परिहास, खिल्ली

मखौल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • joke, jest
  • mockery, derision

मखौल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऐसी मजेदार तथा व्यंग्यपूर्ण बात जो प्रायः किसी को हास्यास्पद बनाने के लिए कही जाती है, हँसी, उपहास, खिल्ली, ठट्ठा, मज़ाक़

    उदाहरण
    . अपनी ओछी हरकतों के कारण वह हर जगह सबके मखौल का पात्र बन जाता है।

  • किसी को चिढ़ाने दुखी करने, नीचा दिखाने आदि के लिए कही जाने वाली वह बात जो स्पष्ट शब्दों में न होने पर भी अथवा विपरीत रूप की होने पर भी उपहास का अभिप्राय या आशय प्रकट करती हो, निंदा, व्यंग्य

    उदाहरण
    . नेता जी विपक्षी का मखौल सुनकर क्रोधित हो गए।

मखौल से संबंधित मुहावरे

मखौल के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मजाक

मखौल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मज़ाक़, हँसी-ठट्ठा, खिल्ली

Noun, Masculine

  • joke, fun, ridicule

मखौल के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विनोद, परिहास

Noun, Masculine

  • fun, joke

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा