malkuut meaning in hindi

मलकूत

मलकूत के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

मलकूत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • पवित्र, फ़रिश्तों से संबंधित

    उदाहरण
    . जिन ताकूँ नादार झंकारे तो मंजिल मलकूत तूज।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • शासन, राज्य, सत्ता, हुक्मरानी
  • इस्लामी धर्म-शास्त्र के अनुसार ऊपर के नौ लोकों में से दूसरा लोक
  • फ़रिश्तों के रहने का लोक, स्वर्ग, देवलोक, स्वर्गदूतों का स्थान
  • फ़रिश्ता, देवगण, देवता-समूह

मलकूत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the world of angels (according to Islam)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा