malyaalii meaning in hindi
मलयाली के हिंदी अर्थ
विशेषण
- मलबार दश का, मलबार देश संबंधी
- मलबार देश में उत्पत्र
-
केरल का या वहाँ के निवासी, भाषा, संस्कृति आदि से संबंधित
उदाहरण
. कथककली एक मलयाली लोक-नृत्य है । . यह सिनेमा मलयालम कहानी पर बना है । - मलाबार देश का, मलाबार देश सम्बन्धी
- मलाबार में उत्पन्न, पुं० मलाबार का निवासी, स्त्री० मलाबार की भाषा, मलयुग-दे॰ [कर्म० स० या ष० त०] कलियुग
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मलबार देश की भाषा, केरल में प्रचलित भाषा
- केरल का मूल या स्थानांतरित निवासी जिसे वहाँ की संस्कृति, धर्म, भाषा आदि विरासत में मिली हुई हो
- एक द्रविड़ भाषा जो तमिल से मिलती- जुलती है और दक्षिण भारत में बोली जाती है
- वह लिपि जिसमें मलयालम भाषा लिखी जाती है
संज्ञा, पुल्लिंग
-
केरल का मूल या स्थानांतरित निवासी जिसे वहाँ की संस्कृति, धर्म, भाषा आदि विरासत में मिली हुई हो
उदाहरण
. मंदिर में मलयाली अयप्पा पूजा बहुत धूमधाम से मनाते हैं । - मलयालम में बसनेवाली एक पहाडी जाति का नाम
- मलयालम में बसनेवाली एक पहाड़ी जाति का नाम, इस जाति के लोग पशुपालन और खेती करते हैं और तमिल भाषा बोलते हैं
मलयाली के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएमलयाली के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- of or pertaining to Malaya:lam
- Malaya:lam
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा