malyaalii meaning in hindi

मलयाली

मलयाली के अर्थ :

  • स्रोत - तामिल
  • अथवा - मलयालि

मलयाली के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • मलबार दश का, मलबार देश संबंधी
  • मलबार देश में उत्पत्र
  • केरल का या वहाँ के निवासी, भाषा, संस्कृति आदि से संबंधित

    उदाहरण
    . कथककली एक मलयाली लोक-नृत्य है । . यह सिनेमा मलयालम कहानी पर बना है ।

  • मलाबार देश का, मलाबार देश सम्बन्धी
  • मलाबार में उत्पन्न, पुं० मलाबार का निवासी, स्त्री० मलाबार की भाषा, मलयुग-दे॰ [कर्म० स० या ष० त०] कलियुग

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मलबार देश की भाषा, केरल में प्रचलित भाषा
  • केरल का मूल या स्थानांतरित निवासी जिसे वहाँ की संस्कृति, धर्म, भाषा आदि विरासत में मिली हुई हो
  • एक द्रविड़ भाषा जो तमिल से मिलती- जुलती है और दक्षिण भारत में बोली जाती है
  • वह लिपि जिसमें मलयालम भाषा लिखी जाती है

संज्ञा, पुल्लिंग

  • केरल का मूल या स्थानांतरित निवासी जिसे वहाँ की संस्कृति, धर्म, भाषा आदि विरासत में मिली हुई हो

    उदाहरण
    . मंदिर में मलयाली अयप्पा पूजा बहुत धूमधाम से मनाते हैं ।

  • मलयालम में बसनेवाली एक पहाडी जाति का नाम
  • मलयालम में बसनेवाली एक पहाड़ी जाति का नाम, इस जाति के लोग पशुपालन और खेती करते हैं और तमिल भाषा बोलते हैं

मलयाली के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • of or pertaining to Malaya:lam
  • Malaya:lam

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा