मंगर

मंगर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मंगर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घड़याल, उदा. मँगर को ताल-एक खेल

मंगर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'मगर'

    उदाहरण
    . जल बिच आस लगाइ कै, मगर तन पाई ।

मंगर के अवधी अर्थ

  • दे० मङ्ङर

  • मंगलवार

मंगर के कन्नौजी अर्थ

मंगरु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मंगलवार

मंगर के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • (दिन) मंगलवार

मंगर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • मंगलवार; मंगल ग्रह जो सौर मंडल में पृथ्वी के सबसे निकट है; कुएँ के जमौट का चिपटा भाग जो कुएँ के तल में जमीन पर स्थित रहता है; कुशल, हाल-समाचार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा