मंगलाचरण

मंगलाचरण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मंगलाचरण के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • निर्विघ्न समाप्त होएवाक कामनासँ शुभ कार्यक आरम्भमे कएल गेल देवस्तुति |

Noun

  • prayer at the beginning of any work for success.

मंगलाचरण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • benediction, benedictory verse(s) recited on auspicious occasions
  • pronouncing a blessing
  • the initial verse in a book meant to invoke divine blessing

मंगलाचरण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह श्लोक या पद आदि जो किसी शुभ कार्य के आरंभ में मंगल की कामना से पढ़ा, लिखा या कहा जाय, मंगलदायक देवस्तुति

मंगलाचरण के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी कार्य का श्री गणेश कराने से पूर्व पढा जाने वाला कोई मांगलिक मंत्र श्लोक आदि

मंगलाचरण के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह श्लोक जो किसी कार्य के शुभारंभ में मङ्गल की कामना के लिए उच्चरित होता है, स्वस्तिवाचन |

Noun, Masculine

  • a Sanskrit as prelude to auspicious function for conferment of well being, seeking, blessing, prayer for success, on the occasion of the of work.

मंगलाचरण के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • ग्रंथारंभ में लिखा जाने वाला मांगलिक पद

    उदाहरण
    . प्रथम मंगलाचरन को तीनि आतमक जानि ।

अन्य भारतीय भाषाओं में मंगलाचरण के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

मंगलाचरण - ਮੰਗਲਾਚਰਣ

गुजराती अर्थ :

मंगळाचरण - મંગળાચરણ

उर्दू अर्थ :

दुआ - دعا

दुआइया - دعائیہ

कोंकणी अर्थ :

मंगलाचरण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा