मरक

मरक के अर्थ :

मरक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अनपच

Noun

  • indigestion.

मरक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a community
  • epidemic, a deadly or contagious disease that spreads in the world due to which many people die early

मरक के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मृत्यु, मरण
  • वह रोग जिसमें थोड़े ही काल में अनेक मनुष्य ग्रस्त होकर मरते हैं, वह भीषण संक्रामक रोग जिसमें बहुत से लोग मरे, मरी
  • मार्कड़ेय पुराणानुसार एक जाति का नाम

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दबाकर संकेत करना, संकेत, इशारा

    उदाहरण
    . अर त टरत न बर परै दई मरक यनु मैन । होड़ाहोड़ी बढ़ी चली चित चतुराई नेन ।

  • हौसला

    उदाहरण
    . मन की मरक काढ़ि सब दिन कि निधरक ह्वै रस झेलिऐ ।

  • खिचाव

    उदाहरण
    . एक गाँव बसी बैरी ऐसी राखिऐ मरक ।

  • बदला

    उदाहरण
    . मदन मरक कबहूँ कि काढ़िहै भौरी पुहप लागे बरन बरन महकन ।

  • दे॰ 'मड़क'

मरक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मृत्यू, मरण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा