मरल

मरल के अर्थ :

मरल के मगही अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • प्राणधारियों या वनस्पतियों की शारीरिक क्रियाओं का बंद या समाप्त होना, मृत्यु को प्राप्त होना
  • दुख सहना, बहुत कठिनाई या झंझट में पड़ना
  • पेड़-पौधे का कुम्हलाना या सूखना
  • खेत में पानी सूखना
  • बीज का न उगना, बीजमार होना
  • मरने जैसी अवस्था को प्राप्त होना, दूर

मरल के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की मछली, यह दो हाथ तक लंबी होती है और दलदलों या ऐसे तालाबों में पाई जाती है जिसमें घास फूस अधिक उगता है

हिंदी ; विशेषण

  • मरा हुआ, मृत

    उदाहरण
    . मरल गो कई बार जियाया। बहुतक अचरज तिन दिखलाया।

मरल के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • मरा हुआ

मरल के भोजपुरी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • मरना, प्राण निकलना

    उदाहरण
    . हेजा से ऊ मर गइलन।

  • पौधे का सूखना

Intransitive verb

  • to die, to wither
  • to shrivel

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा