mariichi meaning in hindi
मरीचि के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- 
                                                                        इंद्र के एक पुत्र
                                                                                उदाहरण 
 . मरीचि का वर्णन पुराणों में मिलता है ।
- 
                                                                        एक ऋषि का नाम
                                                                                विशेष 
 . पुराणों में इन्हे ब्रम्हा का मानसिक पुत्र लिखा है, एक प्रजापति माना है और सप्तर्षियों में गिनाया गया है । किसी किसी पुराण में इनकी स्त्री का नाम 'कला' और किसी किसी में 'संभूति' लिखा है ।
- 
                                                                        एक ऋषि 
                                                                                उदाहरण 
 . महाभारत के अनुसार मरीचि सप्तर्षियों में से एक हैं ।
- एक मरुत् का नाम
- 
                                                                        एक दैत्य
                                                                                उदाहरण 
 . मरीचि का वर्णन पुराणों में मिलता है ।
- एक ऋषि का नाम जो भृगु के पुत्र और कश्यप के पिता थे
- दनु के एक पुत्र का नाम
- वह शक्ति या तत्व जिसके योग से वस्तुओं आदि का रूप आँख को दिखाई देता है
- प्रियव्रतवंशी एक राजा का नाम
- एक प्राचीन मान जो छह त्रसरेणु के बराबर होता है
- एक दैत्य का नाम
- एक प्रसिद्ध प्राचीन ऋषि जो भृगु के पुत्र और कश्यप के पिता थे
- कृष्ण का एक नाम (को॰) ९
- एक मरुत का नाम, विशेष-मरीचि, अंगिरा, अत्रि, पुलस्त्य, पुलह, ऋतु और वसिष्ठ ये सात सप्तर्षि कहलाते हैं
- एक पुरातन स्मृतिकार का नाम (को॰)
- कृपण , कदर्य (को॰)
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- 
                                                                        किरण
                                                                                उदाहरण 
 . रघुनाथ पिय बस करिबे को चली बाल मुख की मरीचि जल दिसि मढ़ि लै लई । . कित्ति सुधा दिग भित्त पखारत चंद मरीचिन को कारि कूचो । . अति सुकुमारी वृषभान की दुलारी सो कैसे सहे प्यारी मरीचै मारचंड की ।
- 
                                                                        प्रभा, कांति, ज्योति
                                                                                उदाहरण 
 . कीघौं मृगलोचन मरीचिका मरीचि किधौ रूप की रुचिर रुचि शुचि सों दुराई है ।
- 
                                                                        मरीचिका, मृगतृष्णा
                                                                                उदाहरण 
 . बीच मरीचिनु के मृग लौं अब धावै न रे सुन काहु नरिंद के ।
- ज्योति की वे अति सूक्ष्म रेखाएँ जो प्रवाह के रूप में सूर्य, चंद्र, दीपक आदि प्रज्वलित पदार्थों में से निकलकर फैलती हुई दिखाई देती हैं
मरीचि के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमरीचि के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएमरीचि के कन्नौजी अर्थ
- ब्रह्मा के दस पुत्रों में सबसे बड़े, जिनकी गणना सप्तर्षियों में की जाती है
- किरण. 2. ज्योति. 3. मरीचिका
मरीचि के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- महान पौराणिक सात ऋषियों के मंडल के एक ऋषि |
Noun, Masculine
- one of the seven great sages of a group of seven principal planets of the Great Bear.
मरीचि के मैथिली अर्थ
संज्ञा, आलंकारिक
- किरण
Noun, Classical
- ray.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा
