marjiyaa meaning in english
मरजिया के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a pearl-diver
मरजिया के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
मरकत जीनेवाला, जो मरने से बचा हो
उदाहरण
. तस राजै रानी कँठ लाई पिय मरजिया नारि जनु पाई । -
मृतप्राय, जो मरने के समीप हो, मरणासन्न
उदाहरण
. पद्मावति जो पावा पीऊ । जनु मरजिये परा तनु जीऊ । -
जो प्राण देने पर उतारू हो, मरनेवाला
उदाहरण
. अव यह कौन पानि मैं पोया । भै तनु पाँख पतंग मरजीया । -
बधमरा
उदाहरण
. जहँ अस परी समुँद नग दीया । तेहि किम जिया चहँ मरजीया ।
संज्ञा, पुल्लिंग
- गोताख़ोर; समुद्र तल पर पड़ी हुई वस्तु निकालने वाला व्यक्ति
-
जो पानी में ड़ूबकर उसके भोतर से चीजों को निकालता है, समुद्र में ड़ूबकर उसके भीतर से मोती आदि निकालनेवाला, जिवकिया
उदाहरण
. तन समुद्र मन मरजिया एक बार धँसि लेइ । की लाल लै नीकसे को लालच जिउ देइ । . कविता चेला विधि गुरू सीप सेवातो बुंद । तेहि मानुष की आस का जो मरजिया समुंद्र । . जस मरजिया समुँद धँसि मारे हाथ आल तब सीप । ढूँढि लेहु जो स्वर्ग दुआरे चढे सो सिंहल दीप ।
मरजिया के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएमरजिया के अंगिका अर्थ
विशेषण
- मृत प्राय, अधमरा
संज्ञा, पुल्लिंग
- गोताखोर
मरजिया के ब्रज अर्थ
विशेषण
- अकारा , मृतप्राय ; गोताखोर
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा