मसक

मसक के अर्थ :

मसक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जानवर की खाल से बना पानी ढोने का पात्र

मसक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a mosquito

मसक के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • ममा, मच्छड़, डांस

    उदाहरण
    . मसक समान रूप कपि परी । लंकहि चलेउ सुमिरि मन हरी ।


फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'मशक'

    उदाहरण
    . छूछी मसक पवन पानो ज्या तैसेई जन्म बिकारी हो ।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मसकने की क्रिया या भाव

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का वाजा, मशकवीन

    उदाहरण
    . झाझ मजीरे मसक समय अनुसार ।

मसक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मसा, मच्छड़, कपड़े का मसकना

मसक के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • मशक; भिश्ती के पानी लाने का चमड़ा

मसक के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भेड़ या बकरी की खाल को सिलकर बनाया हुआ थैला, जिससे भिश्ती पानी ढोते हैं 2. मच्छर

मसक के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'मच्छर'
  • चमड़े की थैली जिससे भिश्ती पानी होते हैं

मसक के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • पानी ढोने का चमड़े का थैला, भिश्ती का थैला; एक प्रकार का बाजा जिसे पीठ पर रखकर मुँह से फूंकते हैं
  • अभ्यास, रेआज

मसक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पानि भरबाक चामक धोकरा, 2. मसकब
  • एक बाजा

Noun

  • tear.
  • bag pipe.

मसक के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मच्छर, चमड़े का थैला जिसमें पानी भरकर लाया जाता है, एक प्रकार का पात्र, क्रि. मसलना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा