masaknaa meaning in hindi
मसकना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
- खिचाव या दबाव में डालकर कपड़े को इस प्रकार फाड़ना कि वुनावट के सब तंतु टूटकर अलग हो जायँ
-
किसी चीज को इस प्रकार दबाना कि वह बीच मे से फट जाय या उसमें दरार पड़ जाय
उदाहरण
. महावली वालि को दबतु दलकत भूमि तुलसी उछरि सिंधु मेरू मसकतु हैं । -
जोर से दबाना, जोर से मलना
उदाहरण
. सो सुख भाषि सकै अब को रिस कै कसकै मसकै छतियाँ छिये । राति की जागी प्रभात उठी अंग- रात जम्हात लजात लगी हिये । -
वैलों को बलपूवक हाँकना, दौड़ाना, भगाना
उदाहरण
. गाड़ी वारे मसकि दे बैल अबै पुरवैया के बादर ऊन आए ।
अकर्मक क्रिया
- किसी पदार्थ का दबाव या खिचाव आदि के कारण बीच में फट जाना , जैसे,—कपड़ा मसक गया, दीवार मसक गई , संयो॰ क्रि॰— जाना
-
(चित्त का) चितित होना , दु:ख के कारण धसना
उदाहरण
. राजकुमार धीरे से उसी स्थान पर बैठ गए । पूर्वकालीन वातें स्मरण होने लगीं ओर कलेजा मसकने लगा । - {ला-अ.} मन का दुखी होना; विवशता महसूस करना
- तनाव या दबाव के कारण किसी कपड़े का तार-तार हो जाना या फट जाना
संज्ञा
- हाथ से किसी वस्तु को दबाने की क्रिया
मसकना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा