Tasaknaa meaning in hindi

टसकना

  • स्रोत - संस्कृत

टसकना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • किसी भारी चीज का जगह से हटना, जगह से हिलना, खिसकना, जैसे,—यह पत्थर जरा सा भी इधर उधर नहीं टसकता
  • रह रहकर दर्द करना, टीस मारना, कसकना
  • प्रभावित होना, हृदय में प्रार्थना या कहने सुनने का प्रभाव अनुभव करना, किसी के अनुकूल कुछ प्रवृत्त होना, किसी की बात मानने को कुछ तैयार होना, जैसे,—उससे इतना कहा सुना पर वह ऐसा कठेर हृदय है कि जरा भी न टसका
  • पककर गदराना, गुदार होना, †
  • रोना धोना, आँसू बहाना
  • घसकना, चलना, जाना

    उदाहरण
    . किसी को भी आपके टसकने का पूर्ण विश्वास न था ।

टसकना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा