mat meaning in english
- स्रोत - संस्कृत
- देखिए - मति
मत के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- an opinion, view
- belief, tenet, doctrine
- sect
- creed, faith
- vote
मत के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी विषय में विचारपूर्वक निरूपित या स्थिर किया हुआ ऐसा सिद्धांत, जिसे साधारणतः सब लोग ठीक मानते हों, निश्चित सिद्धांत
-
किसी विषय आदि में प्रकट किया हुआ किसी का अपना विचार या सम्मति, ख़याल, नज़रिया, विचार, राय, सम्मति
उदाहरण
. सभी के मत से यह काम ठीक हो रहा है। . दूसरों को सब कोई मत देता है। - निर्वाचन में किसी के चुनाव या किसी प्रस्ताव आदि के पक्ष या विपक्ष में निर्धारित विधि से प्रकट किया हुआ विचार या सम्मति
- कोई विशेष धार्मिक मत या प्रणाली, धर्म, पंथ, मज़हब, अनुयायी संप्रदाय
- भाव, आशय, अभिप्राय, मतलब
- ज्ञान
- पूजा, अर्चना
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- देखिए : 'मति', बुद्धि
विशेषण
- जिसकी पूजा की गई हो, पूजित, आचत
-
मतवाला, मत्त
उदाहरण
. जस कोउ मदिरा मत अस आदी। - माना हुआ, सम्मत
- विचारित
- सम्मानित
- कुत्सित, ख़राब, बुरा
क्रिया-विशेषण
-
निषेधवाचक शब्द, न, नहीं
उदाहरण
. इनसे मत बोलो। . वहाँ मत जाया करो। - निषेध या असहमति व्यक्त करने के लिए
मत के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएमत के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएमत से संबंधित मुहावरे
मत के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- विचार, आशय, धर्म पन्थ, ज्ञान, नहीं
अव्यय
- नहीं
मत के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- राय, सलाह
मत के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, अव्यय
- न, नहीं
- राय, सम्मति, विचार.2. धर्ममत, पंथ. 3. चुनाव में प्रस्ताव आदि के पक्ष विपक्ष में निर्धारित विधि से किया हुआ मत, वोट
मत के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सम्मत, अभिप्रेत, माना हुआ, अचित
- सोच-विचार कर निश्चित की हुई बात
- किसी विषय तथ्य के सम्बन्ध में प्रकट की जाने वाली अपनी सम्मति
मत के गढ़वाली अर्थ
मत'
संज्ञा, पुल्लिंग
- राय, विचार, सम्मति
- सहमति, स्वीकृति, निर्वाचन के समय किसी व्यक्ति के पक्ष में दी जाने वाली सम्मति
क्रिया-विशेषण
- ना, नहीं, निषेध सूचक
Noun, Masculine
- advice, opinion, idea; view; vote
Adverb
- no, not, don't
मत के बज्जिका अर्थ
विशेषण
- मति, बुद्धि, निषेधवाचक शब्द, विचार
मत के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- समर्थन, विचार
मत के ब्रज अर्थ
क्रिया-विशेषण
- नहीं
पुल्लिंग
- सम्मति, सलाह
-
धर्म, संप्रदाय
उदाहरण
. अविहित वादविवाद सकल मत इन लगि भेष धरत। -
सिद्धांत, पंथ
उदाहरण
. नाना मंत उपासना मत मत न्यारे ठौर।
मत के मगही अर्थ
संज्ञा
- राय, विचार, संप्रदाय, धार्मिक पंथ
- चुनाव में प्रकट की जाने वाली इच्छा या राय
- सहमति
मत के मैथिली अर्थ
विशेषण
- मानल, स्वीकृत, वाञ्छित
Adjective
- accepted, admitted, desired
मत के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सम्मति, आशय, अभिमत।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा