maTaknaa meaning in hindi

मटकना

  • स्रोत - संस्कृत

मटकना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • अंग हिलाते हुए चलना, लचककर नखरे से चलना, (विशेषतः स्त्रियों का)
  • अंगों अर्थात् नेत्र, भृकुटी, उँगली आदि का इस प्रकार संचालन होना जिसमें कुछ लचक या नखरा जान पड़े
  • हठना, लौटना, फिरना

    उदाहरण
    . श्याम सलोने रुप में अरी मन अरयो । ऐसे ह्वै लटक्यौ तहाँ ते फिरि नहिं मटक्यौ बहुत जतन मैं करयौ ।

  • विचलित होना, हिलना

    उदाहरण
    . उतर न देत मोहनी मौन ह्वै रही री सुनि सब बात नेकहू न मटकी ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा