matang meaning in magahi
मतंग के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- मस्त हाथी; हाथी
मतंग के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- an elephant
मतंग के हिंदी अर्थ
मितंग
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
हाथी
उदाहरण
. मग डोलत मतंग मतवारे । - बादल
- एक दानव का नाम
- एक प्राचीन तीर्थ का नाम
- कामरूप के अग्निरोण के एक देश का प्राचीन नाम
- त्रिशंकु राजा का नाम (को॰)
-
एक ऋषि का नाम जो शबरी के गुरु थे
विशेष
. महाभारत में लिखा है कि ये एक नापित के वीर्य से एक ब्राह्मणी के गर्भ से उत्पन्न हुए थे । उस ब्राह्मणी के पति ने इन्हें अपना ही पुत्र और ब्राह्मण समझकर पाला था । एक बार ये गधे के रथ पर सवार होकर पिता के लिये यज्ञ की सामग्री लाने जा रहे थे । उस समय इन्होंने गधे को बहुत निदंयता से मारा था । इसपर उस गधे की माता गधी से इन्हें मालूम हुआ कि में ब्राह्णण की संतान नहीं हूँ, चांडाल समाचार कहे और ब्राह्मणत्व प्राप्त करने के लिये घोर तपस्या करने लगे । तब इंद्र ने आकर समझाया कि ब्राह्मणत्व प्राप्त करना सहज नहीं है । उसके लिये लाखों वर्षों तक अनेक जन्म धारण करके तपस्या करनी पड़ती है । तब इन्होंने वर माँगा कि मुझे पक्षी बना दीजिए जिसकी सभी वर्णवाले पूजा करे; मैं जहाँ चाहूँ, वहाँ जा सकूँ और मेरी कीर्ति अक्षय हो । इंद्र ने इन्हें यही वर दिया और ये छदोदेव के नाम से प्रसिद्ध हुए । कुछ दिनों के उपरांत इन्होंने शरीर त्यागकर उत्तम गति प्राप्त की । -
एक दानव
उदाहरण
. मतंग का वर्णन पुराणों में मिलता है । -
एक पौराणिक ऋषि
उदाहरण
. शबरी मतंग की शिष्या थी । - एक शाकाहारी स्तनपायी चौपाया जो अपने स्थूल और विशाल आकार तथा सूँड़ के कारण सब जानवरों से विलक्षण होता है
- पृथ्वी पर के जल से निकली हुई वह भाप जो घनी होकर आकाश में फैल जाती है और जिससे पानी बरसता है
- हाथी; गज
- बादल; मेघ
- बादल, मेघ
- हाथी
- मतंग (हाथी)
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- एक शाकाहारी स्तनपायी चौपाया जो अपने स्थूल और विशाल आकार तथा सूँड़ के कारण सब जानवरों से विलक्षण होता है
मतंग के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमतंग के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएमतंग के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- हाथी मेघ, बादल
मतंग के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सनक, मन की मौज-मस्ती
Noun, Feminine
- mood, craze, frenzy, whim.
मतंग के ब्रज अर्थ
मातंग
विशेषण
-
मेघ ; दानव विशेष ; तीर्थ विशेष ; काम रूप के अंतर्गत एक स्थान ; एक ऋषि का नाम जो शबरी के गुरु थे; गज , हाथो
उदाहरण
. छबि छकि भए मतंग बलकत झूमत चलत । -
मतवाला
उदाहरण
. पवन चक्र चहुँ दिसि ते धावत, मनु मातंग कहूँ ते आवत । बो.३४/
पुल्लिंग
-
दे 'मतंग'
उदाहरण
. मदजल बरषत भूमि के, जलधर सम मातंग ।
मतंग के मैथिली अर्थ
मतङ, मतङ्गज
आलंकारिक
- हाथी
विशेषण
- स्वेच्छाचारी, बेपरबाहि
Classical
- elephant.
Adjective
- heedless, careless.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा