Synonyms of matang
मतंग के पर्यायवाची शब्द
-
अंबर
खुले स्थान में ऊपर की ओर दिखाई देने वाला खाली स्थान, आकाश, आसमान
-
अंबुद
अंबु या जल देने वाला अर्थात बादल, मेघ
-
अंबुधर
जल धारण करने वाला
-
अंबुवाह
बादल, मेघ
-
अगज
श्वेत रंग के सिरवाला अश्व
-
अनेकप
द्वीप, हाथी
-
अब्द
दास, सेवक, गुलाम, अनुचर, भक्त
-
अभ्र
मेघ
-
असुर
नीचकर्मा
-
इभ
हाथी
-
उपल
पत्थर
-
कंद
वह जड़ जो गूदेदार और बिना रेशे की हो , जैसे—सूरन, मूली, शकरकंद इत्यादि
-
कंधर
गरदन, ग्रीवा
-
कंबुक
एक प्रकार के बड़े घोंघे का कोष जो बहुत पवित्र माना जाता है और देवताओं के आगे या धार्मिक अनुष्ठानों आदि में बजाया जाता है, कंबु, शंख
-
कपि
बंदर
-
कय
कितने, कयठू, कयठे, संख्या में कितने
-
करटी
हाथी
-
करि
कभी-कभी
-
करी
भगाकर लायी हुई स्त्री मोटी-मोटी नमकीन, गाटर की तरह, ईमारती लकड़ी
-
करेणु
हाथी
-
कालिंग
कालिंग देश का निवासी
-
कुंजर
हाथी
-
क्षर
जिसका क्षरण होता हो या होने को हो, नाशवान्, नश्वर, नष्ट होनेवाला
-
गज
हाथी
-
गय
घर, मकान
-
गयंद
बड़ा हाथी
-
घन
घना, पास सटी हुई वस्तुए जैसे पेड़-पौधे तथा यारी-दोस्ती
-
जलद
जल देने वाला, जो जल दे
-
जलधर
मेघ , बादल
-
तोयधर
मेघ, बादल
-
दंती
अंडी की जाति का एक पेड़
-
दुरद
'द्विरद'
-
दुर्दर
'दुर्धर'
-
द्विरद
"दू दाँत बाला', हाथी
-
द्वीप
वह भू-भाग जो चारों ओर से जल से घिरा रहता है; टापू, स्थल का वह भाग जो चारों ओर जल से घिरा हो
-
धाराधर
मेघ, बादल
-
धूमज
(धुएँ से उत्पन्न) बादल
-
धूमयोनि
बादल, पृथ्वी पर के जल से निकली हुई वह भाप जो घनी होकर आकाश में फैल जाती है और जिससे पानी बरसता है
-
नगज
जो पहाड़ से उत्पन्न हो
-
नभचर
'नक्षश्चर'
-
नाग
साँपों की एक जहरीली जाति
-
नीरद
पृथ्वी पर के जल से निकली हुई वह भाप जो घनी होकर आकाश में फैल जाती है और जिससे पानी बरसता है, बादल, मेघ
-
पद्मी
कमल से युक्त, पुं० १. वह प्रदेश जहाँ पद्म या कमल बहुत होते हों; पद्मों या कमलों का समूह
-
पयोद
बादल , मेध
-
पयोधर
स्तन
-
पारण
किसी व्रत या उपवास के दूसरे दिन किया जानेवाला पहला भोजन और तत्संबंधी कृत्य
-
पील
हाथी, गज, हस्ति
-
पुष्करी
पुष्करयुक्त, कलमयुक्त
-
पेचक
बटे हुए तागे की गोली या गुच्छी
-
फ़ील
एक शाकाहारी स्तनपायी चौपाया जो अपने स्थूल और विशाल आकार तथा सूँड़ के कारण सब जानवरों से विलक्षण होता है, हाथी, गज, हस्ती
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा