maThiyaa meaning in maithili
मठिआ के मैथिली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धातु का वलय जो गहने के रूप में पहुँचे में पहना जाता हैं, देखिए : 'माठा'
मठिआ के हिंदी अर्थ
मठिया
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
छोटी कुटी या मठ
उदाहरण
. इस तालाब के किनारे ही साधुबाबा की मठिया स्थित है। - एक प्रकार की चूड़ी
देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
फूल (धातु) की बनी हुई चूड़ियाँ
विशेष
. ये एक बाँह में 20-25 तक होती हैं और काहनी से कलाई तक पहनी जाती हैं। इनमें कोहनी के पास की चूड़ी सबसे बड़ी होती है; और उसके उपरांत की चूड़ियाँ क्रमशः छोटी होति जाती हैं।उदाहरण
. रूपमती मठिया पहनकर इठला रही थी।
मठिआ के अवधी अर्थ
मठिया
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छोटा मठ, कुटी, झोपड़ी
मठिआ के बघेली अर्थ
मठिया
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- नारियों के कलाई में धारित मोटा चाँदी का चूड़ा
मठिआ के बुंदेली अर्थ
मठिया
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कनिष्ठा में पहनी जाने वाली एक रांग की छल्ली जो वैश्यों के यहाँ विवाह में चढ़ाई जाती है, छोठा मठ
मठिआ के ब्रज अर्थ
मठियाँ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चाँदी का बना चूड़ी के आकार का एक आभूषण जो विवाह के समय कन्या अपने दोनों हाथों में पहनती है
मठिआ के मगही अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छोटा मठ
मठिया के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा