मील

मील के अर्थ :

मील के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक दूरी
  • कारख़ाना

Noun

  • mile.
  • mill.

मील के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a mile

मील के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वन, जंगल
  • निमेष

मील के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आधा कोस

मील के कन्नौजी अर्थ

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दूरी की एक नाप 1760 गज

मील के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आठ फर्लाग या 1760 गज की दूरी का नाप; अंजन या सुरमा लगाने की सलाई

  • मैंने

Noun, Masculine

  • a mile (a measure of 1760 yards.); a blunt needle to apply collegiums on the eyelids.

  • I.

मील के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कारखाना, सड़क का पुराना नाप, 2 मील का एक कोस, वर्तमान नाप से 1.5 किलोमीटर।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा