mithi meaning in hindi

मिथि

मिथि के अर्थ : हिंदी , ब्रज

  • स्रोत - संस्कृत

मिथि के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुराणानुसार राजा निमि के पुत्र जनक का एक नाम, मिथिला के राजा और सीता के पिता, राजा जनक

    विशेष
    . कहते हैं, राजा निमि को कोई पुत्र नहीं था। मुनियों को यह भय हुआ कि निमि के मरने के उपरांत कहीं अराजकता न उत्पन्न हो, इसलिए उन लोगों ने निमि के शरीर को अरणी से मथा जिससे जनक की उत्पत्ति हुई। ये मथन से उत्पन्न हुए थे, इसलिए इनका एक नाम मिथि भी था। इन्हें उदावसु नामक एक पुत्र हुआ था।

मिथि के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राजा निमि के पुत्र जनक का नाम

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा