moT meaning in malvi
मोट के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का अन्न।
मोट के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a bundle
- large leathern bucket for drawing huge quantities of water out of a well
मोट के हिंदी अर्थ
संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
गठरी, मोटरी
उदाहरण
. नाम ओट लैत ही निखोट होत खोटे खल, चोट बिनु मोट पाय भयो न निहाल को । . नट न सीस सवित भई लुटी सुखन की मोट । चुप करिए चारी करति सारी परी सरोट । . जोग मोट सिर बोझ आनि तुम कत धौं घोष उतारी ।
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
चमड़े का बड़ा थैला जिसके द्वारा खेत सींचने के लिये कुएँ से पानी निकाला जाता है, चरसा, पुर
उदाहरण
. संगति छोड़ि करै असरारा । उबहे मोट नरक की धारा ।
हिंदी ; विशेषण
- जो बारीक न हो , मोटा
-
कम मोल का , साधारण
उदाहरण
. भूमि सयन पट मोट पुराना । दिए डारि तन भूपन नाना ।
मोट के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएमोट के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चमड़े का बड़ा थैला जिसके द्वारा खेत सींचने के लिए कुएँ से पानी निकाला जाता है, चरसा
विशेषण
- मोटा, साधारण, कम मूल्य का, कुल
मोट के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चमड़े का बर्तन जिससे कुएँ में से पानी निकाला जाता है
विशेषण, पुल्लिंग
- मोटा
मोट के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दे०-म्वट; गेहूँ के डंठलों की चटाई; बिछावन, श्राद्ध तर्पण आदि में प्रयोग करने के लिए बनाई गयी पवित्र (कुश) की चटाई (ने०६० को०)
मोट के बज्जिका अर्थ
विशेषण
- मोट, पानी पटाने का उपकरण, मोटा
मोट के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
चरस , चमड़े का बना बड़ा डोल जिससे खेत सींचने के लिये कुएँ से पानी निकाला जाता है; गठरी , गट्ठा
उदाहरण
. मीन इंद्री तनहिं फाटत मोट अघ सिर भार ।
मोट के मगही अर्थ
देशज ; संज्ञा
- कुएँ से पानी निकालने का चमड़े का बड़ा थैला; घास, भूसा या अन्य वस्तु का बोझा
मोट के मैथिली अर्थ
विशेषण
- जे पातर नहि हो, स्थूल
- न्यूनाधिक, लगभग, किछु कम कि बेसी
Adjective
- thick; stout; coarse.
- roughly, more or less.
मोट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा