mrigshiraa meaning in maithili

मृगशिरा

मृगशिरा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - मृग-शिरा

मृगशिरा के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हरिण
  • दे. मृगशिरा
  • अगहन मास
  • चन्द्रबिम्बपरक कारी दाग़

Noun, Masculine

  • deer, stag, antelope.
  • 9th month.
  • dark spot on moon's Surface.

मृगशिरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • one of the twenty-seven नक्षत्र orion

मृगशिरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सत्ताईस नक्षत्रों में से पाँचवाँ नक्षत्र जो तीन तारों का है

    विशेष
    . इसके अधिपति चंद्रमा हैं और यह आड़ा या तिर्यङ्मुख नक्षत्र है। यह तीन तारों से मिलकर बना हुआ और बिल्ली के पैर के आकार का है। आकाश में यह नक्षत्र कन्या लग्न के बाईस पल बीतने पर उदित होता है। मृगशिरा नक्षत्र के पूर्वार्ध में (अर्थात् 30 दंड के बीच) वृष राशि और अपरार्ध में मिथुन राशि होती है। इस नक्षत्र में उत्पन्न मनुष्य मृगचक्षु, अति बलवान्, सुंदर कपाल वाला, कामुक, साहसी, स्थिर प्रकृति, मित्र -पुत्र से युक्त और थोड़ा धनवान् होता है।

  • वह काल जब चंद्रमा मृगशिरा नक्षत्र में होता है

    उदाहरण
    . उसने मृगशिरा नक्षत्र में गृह प्रवेश का आयोजन किया है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा