मुरली

मुरली के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मुरली के गढ़वाली अर्थ

  • वंशी, बांसुरी
  • flute.

मुरली के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाँसुरी नाम का प्रसिद्ध बाजा जो र्मुंह से फूँककर बजाया जाता है , वंशी

    विशेष
    . इस अर्थ में इस शब्द के साथ 'वाला' या उसका कोई पर्याय लगाने से 'श्रीकृष्ण' का अर्थ निकलता है ।

  • एक प्रकार का चावल जो आसाम में होता है

मुरली के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मुरली के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बॉसुरी, वंशी

मुरली के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वंशी

मुरली के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वंशी, बाँसुरी, अधिकतर भगवान, श्री कृष्ण के संदर्भ में प्रयुक्त

मुरली के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • वेणु , वंशी

    उदाहरण
    . अब मुरली पति क्यों न कहावत ।

मुरली के मगही अर्थ

संज्ञा

  • बांसुरी, बंशी

मुरली के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक प्रकारक बैंसुरी

  • भगवान् कृष्ण

Noun

  • a kind of flute.

  • Lord Krisn.

मुरली के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • बाँसुरी, बंसी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा