murii meaning in bagheli
मुरी के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गाँठ रहित बन्धन, बिना गाँठ के रस्सी को मोड़ने की विधि
मुरी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मूरि
- कपड़ों आदि को मरोड़कर उनमें डाला जानेवाला बल, जैसे-धोती कमर पर मुरीं देकर पहनी जाती है, क्रि० प्र०-देना, मुहा०-मुरी देना = (क) कपड़ा फाड़ते समय उसके फटे हुए अंशों को दोनों ओर बराबर घुमाते या मोड़ते जाना जिसमें कपड़ा बिलकुल सीधा फटे (बजाज)
- धागे, सूत आदि के दो सिरों को जोड़ने का एक प्रकार जिसमें उनमें गांठ नहीं लगाई जाती बल्कि उन्हें मिलाकर मरोड़ भर दिया जाता है
मुरी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएमुरी के अंगिका अर्थ
विशेषण
- चावल को बालू में भूना हुआ सांमग्री
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- शिर, पलट जाना, दब जाना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा