muuk meaning in english
मूक के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- dumb
- mute, speechless
मूक के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
जिसके मुँह से अलग वर्ण न निकल सकते हों , वह व्यक्ति जो बोल नहीं सकता है, गूँगा , अवाक्, जिसमें बोलने की शक्ति न हो
विशेष
. सुश्रुत ने लिखा है कि गर्भवती को जिस वस्तु के खाने की इच्छा हो, उसके न मिलने से वायु कुपित होता है और गर्भस्थ शिशु कुबड़ा, गूँगा इत्यादि होता है ।उदाहरण
. मूक होइ बाचालु पंगु चढ़ै गिरिवर गहन । - दीन , विवश , लाचार
संज्ञा, पुल्लिंग
- दैत्य, दानव
- तक्षक के एक पुत्र का नाम
- गूँगा व्यक्ति
- मत्स्य, मछली
मूक के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमूक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएमूक के अंगिका अर्थ
विशेषण
- वाक्य रहित, गूंगा
मूक के कुमाउँनी अर्थ
विशेषण
- गूगा, बहरा, बधिर
मूक के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- गूंगा, मौन, विवश, मूकबो-क्रि. डालना
मूक के ब्रज अर्थ
विशेषण
- गूंगा , मौन , अवाक , वाकशक्ति हीन ; बाधा रहित
मूक के मगही अर्थ
संज्ञा
- गूंगा; चुप्पा; जो आदमी की भाषा न बोल सके, पशु-पक्षा, जिसकी बोली न फूटी हो, अवाक्, लाचार
मूक के मैथिली अर्थ
विशेषण
- अवाक्, चुप, गुम
- बौक
Adjective
- silent.
- dumb.
अन्य भारतीय भाषाओं में मूक के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
गूंगा - ਗੂੰਗਾ
गुजराती अर्थ :
मूक - મૂક
मूंगुं - મૂંગું
उर्दू अर्थ :
गूँगा - گونگا
कोंकणी अर्थ :
मुको
मोनो
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा