naagdaunaa meaning in hindi

नागदौना

  • स्रोत - संस्कृत

नागदौना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पौधा जिसमें डालियाँ और टहनियाँ नहीं होती

    विशेष
    . इसके जड़ के ऊपर से ग्वारपाठे की सी पत्तियाँ चारों ओर निकलती हैं। ये पत्तियाँ हाथ-हाथ भर लंबी और दो-ढाई अंगुल चौडी होती हैं। ग्वारपाठे की पत्तियों की तरह इन पत्तियों के भीतर गूदा नहीं होता। इससे इनका दल बहुत मोटा नहीं होता। पत्तियों का रंग गहरा हरा होता है, पर बीच बीच में हल्की चित्तियों सी होती हैं। नागदौने की जड़ कंद के रूप में नीचे की ओर जाती है। वैद्यक में नागदौना चरपरा, कडुआ, हल्का, त्रिदोषनाशक, कोठे को शुद्ध करने वाला, विषनाशक तथा सूजन, प्रमेह और ज्वर को दूर करने वाला माना जाता है।

  • एक प्रकार का कडुआ और कँटीला दौना जिसके पेड़ लंबे-लंबे होते हैं

    विशेष
    . इसकी सूखी पत्तियाँ लोग काग़ज़ों और कपड़ों की तहों के बीच उन्हें कीड़ों से बचाने लिए रखते हैं।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा