नास

नास के अर्थ :

नास के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • समाप्ति; संहार; मृत्यु, मौत; हानि, नुकसान

Noun, Masculine

  • end; destruction; devastation; death; loss.

नास के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • snuff

नास के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह द्रव्य जो नाक में डाला जाय , वह औषध जो नाक से सुरकी या सूँघी जाय , क्रि॰ प्र॰—लेना
  • सुँघनी
  • नासिका , नाक (बोलचाल)

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी चीज़ के अस्तित्व की समाप्ति, नाश

    उदाहरण
    . चढयौ कोप आँमावती भूप ऐसे । कढयौ दैत्य के नास जंभारि जैसे ।

नास के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नास के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

नास के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • ध्वंश

नास के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • नाश

नास के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे०-नाश

नास के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • नाश

नास के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नासिका, हल की नोंक, वंश, नाश, नष्ट होने की क्रिया, नाक में बुलबुलाहट पैदा करने वाली तम्बाकू की भस या मिर्च जलने का तीक्ष्य धुआँ

नास के ब्रज अर्थ

  • ध्वंस, बर्बादी
  • लोप, पलायन

स्त्रीलिंग

  • नाक से सुरको या सूघो जाने वाली औषध , सुंघनी

नास के मगही अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • हल का वह नोकदार भाग जिसमें फाल लगाया जाता है, टोंड
  • ध्वंस, नष्ट होने का भाव, लोप, बरबादी
  • सुंघनी, सूंघने का तंबाकू का चूर्ण या अन्य औषधि

नास के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • हरक नाक-सन अग्रभाग जाहिमे फार पेसल रहैछ

Noun

  • nose of plough.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा