nahlaa meaning in braj
नहला के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- ताश का एक पत्ता
पुल्लिंग
- कन्नी जैसा नक्काशी करने का एक औजार
नहला के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the nine in playing cards, a playing card with nine pips
नहला के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
ताश के खेल में वह पत्ता जिसपर नौ चिह्न या बूटियाँ हों
उदाहरण
. मेरे पास पान का नहला है।
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
करनी के आकार का पर उससे छोटा एक औजार जिसकी सहायता से दीवार पर नक्कासी आदि की जाती है
उदाहरण
. राजगीर नहले से दीवार पर नक्काशी कर रहा है।
नहला से संबंधित मुहावरे
नहला के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- नौ बूटियों वाला ताश का पत्ता
नहला के बुंदेली अर्थ
नहल्ला
संज्ञा, पुल्लिंग
- छोटी कन्नी, महीन काम करने वाली कन्नी
नहला के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
ताश का नौवाँ पत्ता;
उदाहरण
. गोबरधन नहला के पता फेकले बाड़न।
Noun, Masculine
- ninth playing card.
नहला के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- नौ बूटियों वाले ताश के पत्ते; (नहलाना) पलस्तर के ऊपर पुता सीमेंट का घोल
नहला के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- तासक नओ बिन्दुबाला फर्द
Noun
- the nine of playing cards.
नहला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा