पहला

पहला के अर्थ :

पहला के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • first
  • foremost
  • most important
  • primary

पहला के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • जो क्रम के विचार से आदि में हो, किसी क्रम (देश या काल) में प्रथम गणना में एक के स्थान पर पड़नेवाला, एक की संख्या का पूरक, घटना, अवस्थिति, स्थापना आदि के विचार से जिसका स्थान सबसे आगे हो, प्रथम, औवल, जैसे, पानी- पत का पहला युद्ध, ग्रंथमाला की पहली पुस्तक, पाँत का पहला आदमी आदि, जो गणना में एक के स्थान पर हो; जो सबसे आरंभ में हो; आद्य; प्रथम

    उदाहरण
    . जवाहर लाल नेहरू भारत के पहले प्रधानमंत्री थे । . कालिदास संस्कृत के पहले कवि माने जाते हैं ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जमी हुई पुरानी रूई, पहल

पहला के बघेली अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • रूआ, कपास, अति मुलायम

पहला के मगही अर्थ

विशेषण

  • दे. 'पहिला'
  • परत, तह या पहलवाला

अन्य भारतीय भाषाओं में पहला के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

पहला - پہلا

अव्वल - اول

इब्तिदाई - ابتدائی

पंजाबी अर्थ :

पहिला - ਪਹਿਲਾ

गुजराती अर्थ :

पहेलुं - પહેલું

प्रथम - પ્રથમ

क्रममां पहेलुं - ક્રમમાં પહેલું

पहेलां - પહેલાં

अगाउ - અગાઉ

पूर्वे - પૂર્વે

कोंकणी अर्थ :

पयलो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा