-
1.
पिहोली
एक पौधा जो मध्यप्रदेश और बरार से लेकर बंबई के आसपास तक होता है, यह पान के बीडों में लगाया जाता है, इसकी पत्तियों से बड़ी अच्छी सुगंध निकलती है, इन पत्तियों से इत्र बनाया जाता है, जो पचौली के नाम से प्रसिद्ध है, दे॰ 'पचौली'
-
2.
पहौली
अनाज नापने का सबसे छोटा पात्र जिसमें लगभग आधा पाव अनाज आता है पाँख पंख,
-
3.
पहला
जो क्रम के विचार से आदि में हो, किसी क्रम (देश या काल) में प्रथम गणना में एक के स्थान पर पड़नेवाला, एक की संख्या का पूरक, घटना, अवस्थिति, स्थापना आदि के विचार से जिसका स्थान सबसे आगे हो, प्रथम, औवल, जैसे, पानी- पत का पहला युद्ध, ग्रंथमाला की पहली पुस्तक, पाँत का पहला आदमी आदि, जो गणना में एक के स्थान पर हो; जो सबसे आरंभ में हो; आद्य; प्रथम
-
4.
पहले
आरंभ में , सर्वप्रथम , आदि में , शरू में जैसे,—यहाँ आने पर पहले आप किसके यहाँ गए ?
-
5.
फलि
एक प्रकार की मछली जिसका मांस भारी, चिकना, बलकारक और स्वादिष्ट होता है