nausaadar meaning in hindi
नौसादर के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एकतीक्ष्ण झालदार क्षार या नमक जो दो वायव्य द्रव्यों के योग से बनता है
विशेष
. यह क्षार वायव्य रुप में हवा में अल्प मात्रा मे मिला रहता है और जंतुओं के शरीर के सड़ने गलने से इकठ्ठा होता है । सींग, खुर, हड्डी, बाल आदि का भबके में अर्क खीचकर यह अकसर निकाला जाता है । गैस के कारखाने में पत्थर के कोयले को भबके पर चढाने से जो एक प्रकार का पानी सा पदार्थ छुटता है, आजकल बहूत सा नौसादर उसी से निकाला जाता है । पहले लोग ईंट के पजावों से भी, जिनमें मिट्टी के साथ कुछ जंतुओं के अंग भी मिलकर जलते थे, यह क्षार निकलते थे । नौसादर औषध तथा कलाकौशल के व्यवहार में आता है ।
नौसादर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएनौसादर के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एकतीक्ष्ण क्षार या नमक जो सींग हड्डी खुर वाल आदि का भभके से अर्क खीचकर निकाला जाता है
नौसादर के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का क्षार जो प्रायः जानवरों के मल मूत्र से तैयार किया जाता है
नौसादर के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- एक प्रकार का क्षार जो प्रायः जानवरों के मलमूत्र से तैयार किया जाता है
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा