navaab meaning in hindi
नवाब के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
बादशाह का प्रतिनिधि जो किसी बड़े प्रदेश के शासन के लिये नियुक्त हो
विशेष
. भारत में इसका प्रयोग पहले पहल मुग़ल सम्राटों के समय उनके प्रतिनिधियों के लिए हुआ था। जैसे— लखनऊ के नवाब, सूरत के नवाब। -
एक उपाधि जो आजकल छोटे मोटे मुसलमानी राज्यों के मालिक अपने नाम के साथ लगाते हैं, किसी रियासत का मुसलमान शासक
उदाहरण
. रामपुर के नवाब। - एक उपाधि जो भारतीय मुसलमान अमीरों को अँग़रेजी सरकार की ओर से मिलती थी और जो प्रायः राजा की उपाधि के समान होती थी ।
विशेषण
-
बहुत शान-ओ- शौकत और अमीर ढंग से रहने तथा ख़ूब ख़र्च करने वाला
उदाहरण
. जब से उनके बाप मर गए हैं तब से वे नवाब बन गए हैं। . ऐसे नवाब मत बनो नहीं तो साल दो साल में भीख माँगने लगोगे।
नवाब के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a Nawab, Muslim noble or ruler
- title of some Muslim rulers
- a man living with great pomp and show
नवाब के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग
- नव्वाब. 1. मुसलमानी राजत्त्व काल में किसी बड़े प्रदेश या सूबे के शासन के लिए नियुक्त किये जाने वाला राजकर्मचारी. 2. मुसलमान रईसों को अंग्रेजी सरकार द्वारा दी जाने वाली एक उपाधि
- ठाट-बाट से रहने वाला. 2. अपव्ययी
नवाब के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा