navaab meaning in kannauji
नवाब के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग
- नव्वाब. 1. मुसलमानी राजत्त्व काल में किसी बड़े प्रदेश या सूबे के शासन के लिए नियुक्त किये जाने वाला राजकर्मचारी. 2. मुसलमान रईसों को अंग्रेजी सरकार द्वारा दी जाने वाली एक उपाधि
- ठाट-बाट से रहने वाला. 2. अपव्ययी
नवाब के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a Nawab, Muslim noble or ruler
- title of some Muslim rulers
- a man living with great pomp and show
नवाब के हिंदी अर्थ
नव्वाब
संज्ञा, पुल्लिंग
-
बादशाह का प्रतिनिधि जो किसी बड़े प्रदेश के शासन के लिये नियुक्त हो
विशेष
. भारत में इसका प्रयोग पहले पहल मुग़ल सम्राटों के समय उनके प्रतिनिधियों के लिए हुआ था। जैसे— लखनऊ के नवाब, सूरत के नवाब। -
एक उपाधि जो आजकल छोटे मोटे मुसलमानी राज्यों के मालिक अपने नाम के साथ लगाते हैं, किसी रियासत का मुसलमान शासक
उदाहरण
. रामपुर के नवाब। - एक उपाधि जो भारतीय मुसलमान अमीरों को अँग़रेजी सरकार की ओर से मिलती थी और जो प्रायः राजा की उपाधि के समान होती थी ।
विशेषण
-
बहुत शान-ओ- शौकत और अमीर ढंग से रहने तथा ख़ूब ख़र्च करने वाला
उदाहरण
. जब से उनके बाप मर गए हैं तब से वे नवाब बन गए हैं। . ऐसे नवाब मत बनो नहीं तो साल दो साल में भीख माँगने लगोगे।
नवाब के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा