नज़राना

नज़राना के अर्थ :

नज़राना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun

  • a present, gift

नज़राना के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • वह वस्तु जो किसी समारोह में या किसी से मिलने पर उसको भेंट स्वरूप दी जाती है

नज़राना के अंगिका अर्थ

नजराना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भेंट, उपहार

नज़राना के अवधी अर्थ

नजराना

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह रुपया जो किसी को प्रसन्न करने के लिए दिया जाय

नज़राना के कन्नौजी अर्थ

नजराना, नजरानो

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह रुपया जो किसी को प्रसन्न करने के लिए दिया जाय, उपहार, पुरस्कार, भेंट
  • जिसको नजर ( कुदृष्टि) गई हो

नज़राना के मगही अर्थ

नजराना

संज्ञा

  • राजा, जमींदार या बड़ें अधिकारी को उपहार या भेंट में दी गई राशि या सामग्री, सलामी, डाली

नज़राना के मैथिली अर्थ

नजराना

संज्ञा

  • महामान्यकें साक्षात्कारमे देल गेल सम्मानोपहार, सलामी

Noun

  • tributes presented to superior lord or master.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा