निगड़

निगड़ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

निगड़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हाथी के पैर बाँधने की जंजीर, आँटू

    उदाहरण
    . लाज की निगड़ गड़दार अड़दोर चहूँ चौंकि चितवनि चरखीन चमकोर है ।

  • लोचन अचल ये मतंग मतवारे हैं, —देव (शब्द)
  • बेड़ी

    उदाहरण
    . जिन तृन सम कुल लाज निगड़ सब तोरयो हरि रस माहीं ।

निगड़ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

निगड़ के अंगिका अर्थ

निगड़

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथी के पैर में बांधने की लोहे की सिकड़ी, ऑटू

निगड़ के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जंजीर, जिससे हाथी का पैर बाँधा जाता है;

    उदाहरण
    . निगड़ से हाथी के गोड़ बन्हात रहे।

Noun, Feminine

  • chain to tie an elephant's leg.

निगड़ के मैथिली अर्थ

संज्ञा, आलंकारिक

  • बेड़ी, हरी

Noun, Classical

  • fetter.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा