nikalanaa meaning in hindi

निकलना

  • स्रोत - हिंदी

निकलना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • बाहर होना , भीतर से बाहर आना , निर्गत होना , जैसे, घर से निकलना, संदूक से निकलना, अंकुर निकलना, आँसू निकलना , संयो॰ क्रि॰—आना , —चलना , —जाना , —पड़ना , —भागना
  • व्याप्त या ओतप्रोत वस्तु का अलग होना , मिली हुई,लगी हुई या पैवस्त चीज का अलग होना , जैसे,— बीज से तेल निकलना, पत्ती से रस निकलना, फल का छिलका निकलना , संयो॰ क्रि॰—आना , —जाना
  • पार होना , एक ओर से दूसरी ओर चला जाना , अतिक्रमण करना , जैसे,— इस छेद में से गेंद नहीं निकलेगा , संयो॰ क्रि॰—आना , —जाना
  • किसी श्रेणी आदि के पार होना , उत्तीर्ण होना , जैसे,— इस बार परीक्षा में तुम निकल जाओगे , संयो॰ क्रि॰—जाना
  • गमन करना , जाना , गुजरना , जैसे,— (क) वह रोज इसी रास्ते से निकलता है , (ख) बरात बड़ी धूम से निकली , संयो॰ क्रि॰—जाना
  • उदय होना , जैसे, चंद्रमा निकलना, सूर्य निकलना , संयो॰ क्रि॰—आना
  • प्रादुर्भूत होना , उत्पन्न होना , पैदा होना , जैसे,— इतने चिउँटे कहाँ से निकल पड़े
  • उपस्थित होना , दिखाई पड़ना ९
  • किसी ओर को बढ़ा हुआ होना , जैसे,— (क) घर का एक कोना पच्छिम ओर निकला हुआ है , (ख) कील की नोक नहीं निकली है , संयो॰ क्रि॰—आना , —जाना
  • निश्चित होना , ठहराया जाना , उद्भावित होना , जेसे, रास्ता , निकलना, दोष निकलना, परिणाम निकलना, उपाय निकलना , संयो॰ क्रि॰—आना , —पड़ना
  • खुलना , स्पष्ट होना , प्रकट होना , जैसे,—वाक्य का अर्थ निकलना, धोने पर कपड़े का रंग निकलना , संयो॰ क्रि॰—आना
  • मेल में से अलग होना , पृथक होना , जैसे,—गेहूँ में से बहुत कंकड़ी निकली है , संयो॰ क्रि॰—आना , —जान
  • छिड़ना , आरंभ होना , जैसे, बात निकलना, चर्चा निकलना
  • प्राप्त होना सिद्ध होना , सरना , जैसे, काम निकलना, मतलब निकलना , संयो॰ क्रि॰—आना , —जाना
  • हल होना , किसी प्रश्न या समस्या का ठीक उत्तर प्राप्त होना , जैसे,— इतना सीधा सवाल तुमसे नहीँ निकलता
  • लगातार दुर तक जोनेवाली किसी वस्तु का आरंभ होना , जैसे,— यह नदी कहाँ से निकली है
  • लकीर के रूप में दूर तक जानेवाली वस्तु का विधान होना , फैलाव होना , जारी होना , जैसे, नहर निकलना, सड़क निकलना
  • प्रचलित होना , जारी होना , जैसे, कानून निकलना, कायदा निकलना, रीति निकलना, चाल निकलना , संयो॰ क्रि॰—जाना १९
  • फैसा, बँधा या जुड़ा न रहना , छूटना , मुक्त होना , जैसे,— गले से फंदा निकलना, बंधन से निकलना, बटन निकलना , संयो॰ क्रि॰—आना , —जाना
  • नई बात का प्रगट होना , आविष्कृत होना , ईजाद होना , जैसे— कोई नई युक्ति निकलना, कल निकलना
  • शरीर के ऊपर उत्पन्न होना , जैसे,— फोड़े फुंसी निकलना, चेचक निकलना , संयो॰ क्रि॰—आना
  • प्रामाणित होना , सिद्ध होना , साबित होना , जैसे,—(क) वह नौकर तो चोर निकला , (ख) उनकी कही हुई बात ठीक निकली
  • लगाव न रखना , किनारे हो जाना , अलग हो जाना , जैसे,— दूसरों को इस काम में फँसाकर तुम तो निकल जाओगे , संयो॰ क्रि॰—जाना , —भागना
  • अपने को बचा जाना , बच जाना , जैसे,—कोई आधी बात कहकर निकल तो जाय , संयो॰ क्रि॰—जाना , —भागना
  • अपनी कही हुई बात से अपना संबंध न बताना , कहकर नहीं करना , मुकरना , नटना , जैसे,— बात कहकर अब निकसे जाते हो , संयो॰ क्रि॰—जाना
  • खपना , बिकना , जेसे,—जितनी पुस्तकें छपाई थीं सब निकल गई , संयो॰ क्रि॰—जाना
  • प्रस्तुत होकर सर्वसाधारण के सामने आना , प्रकाशित होना , जैसे,—उस प्रेंस से अच्छी पुस्तकें निकली हैं , संयो॰ क्रि॰—जाना
  • हिसाब किताब होने पर कोई रकम जिम्में ठहरना , चाहता होना , जैसे,—तुम्हारा जो कुछ निकलता हो हमसे लो २९
  • फटकर अलग होना , उचड़ना , जैसे,— कुरता मोढ़े पर से निकल गया , संयो॰ क्रि॰—जाना
  • प्राप्त होना , पाया जाना , मिलना , जैसे,— (क) हमारा रुपया किसी प्रकार निकल आता तो बड़ी बात होती , (ख) उसके पास चोरी का माल निकला है , संयो॰ क्रि॰—आना
  • जाता रहना , दूर होना , हट जाना , मिट जाना , न रह जाना , जैसे,— (क) दवा लगाते हो सब पीड़ा निकल गई , (ख) एक चाँटा देंगे तुम्हारी सब बदमाशी निकल जायगी , संयो॰ क्रि॰—जाना
  • व्यतीत होना , बीतना , गुजरना , जैसे,—इसी झंझट में सारा दिन निकल गया , संयो॰ क्रि॰—जाना
  • घोड़े बैल, आदि का सवारी लेकर चलना आदि सीखना , शिक्षित होना , जैसे,—यह घोड़ा अभी निकला नहीं है

निकलना से संबंधित मुहावरे

अन्य भारतीय भाषाओं में निकलना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

निकलणा - ਨਿਕਲਣਾ

गुजराती अर्थ :

नीकळवुं - નીકળવું

उदय थवो - ઉદય થવો

उर्दू अर्थ :

निकलना - نکلنا

तुलू होना - طلوع ہونا

कोंकणी अर्थ :

भायर सरप

उदेवप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा