nishumbh meaning in braj

निशुंभ

निशुंभ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

निशुंभ के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • वध ; एक असुर जिसका वध दुर्गा ने किया था

निशुंभ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वध
  • हिंसा
  • खंडन , तोड़ना
  • पुराणानुसार एक असुर का नाम जिसका जन्म कश्यप ऋषि की स्त्री दनु से गर्भ से हुआ था और जो शुंभ तथा निमुचि (नमुचि) का भाई था

    विशेष
    . निमुचि तो इंद्र के हाथ से मारा गया था पर शुंभ और निशुंभ ने देवताओं पर आक्रमण करके उन्हें जीत लिया था और स्वर्ग पर राज्य करना आरंभ कर दिया था । जब दोनों ने रक्तबीज से सुना कि दुर्गा ने महिषासुर को मार डाला तव निशुंभ ने प्रतिज्ञा की कि मै दुर्गा को मार डालूँगा । उस समय नर्मदा नदी से निकलकर चंड और मुंड नामक दो और राक्षस भी इन लोगों में मिल गए । पहले शुंभ और निशुंभ ने दुर्गा से कहलाया कि तुम हममें से किसी के साथ विवाह करो पर दुर्गा ने कहला दिया के रण में मुझे जो जीतेगा उसी से मैं विवाह करूँगी । रण में दुर्गा ने पहले धूम्रलोचन, चंड, मुंड, रक्तबीज आदि असुरों तथा उनके साथियों को मारा । फिर शुंभ और निशुंभ ने युद्ध आरंभ किया । देवी ने पहले निशुंभ को तब शुंभ को मारा जिससे असुरों का उत्पात शांत हुआ और इंद्र को फिर स्वर्ग का राज्य मिला ।

    उदाहरण
    . निशुंभ को माँ दुर्गा ने मारा था ।

निशुंभ के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा