निवृत्ति

निवृत्ति के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

निवृत्ति के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मुक्ति

निवृत्ति के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • disencumberance, retirement
  • resignation (from mundane activity)
  • freedom, liberation
  • absence of occupation
  • completion, finishing, termination

निवृत्ति के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मुक्ति, छुटकारा

    उदाहरण
    . अमेरिका में दासों की मुक्ति का श्रेय अब्राहम लिंकन को दिया जाता है।

  • बौद्धों के अनुसार मुक्ति या मोक्ष

    उदाहरण
    . वे जीर्ण रोग से पीड़ित ज़िंदगी से निवृत्ति की कामना दिन-रात करते रहते हैं।

  • कार्य समाप्ति, अवकाश, विश्राम

    उदाहरण
    . वे सेवानिवृत्ति के बाद आराम से रह रहे हैं।

  • निवृत्त होने की क्रिया या भाव, प्रवृत्ति का अभाव या उल्टा
  • विरत होना
  • एक प्राचीन तीर्थ का नाम
  • वापस होना, वापसी, समाप्ति

निवृत्ति के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

निवृत्ति के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा