नियामक

नियामक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

नियामक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Adjective, Masculine

  • regulative
  • hence नियामिका (nf)
  • management, manager, superintendent, arranging and managing, predicative
  • stop, impedimental, interceptive
  • voyager, seafarer, driver, coachman, leader

Adjective

  • a regulator
  • controller

नियामक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • नियम करनेवाला, —नियम या क़ायदा बाँधनेवाला
  • व्यवस्था करनेवाला, विधान करनेवाला, प्रबंध करनेवाला
  • रोकना, रोकने वाला, मना करना
  • नियमों के क्षेत्र या बंधन में रखने या लाने वाला, नियंता, विधायक
  • मारनेवाला
  • पोतवाह, माझी, मल्लाह
  • सारथि रथ हाँकने वाला
  • कोई ऐसा तत्त्व, पदार्थ या व्यक्ति, जो औरों को ठीक तरह से काम करने में प्रवृत्त करता और उनकी गति विधि का नियंत्रण करता हो

विशेषण

  • व्यवस्था या विधान करनेवाला व्यक्ति

    उदाहरण
    . आज संस्था के नियामकों की आपतकालीन बैठक होने वाली है।

  • किसी भी यंत्र का वह पुर्जा जो किसी द्रव के बहाव, दबाव, समय, तापमान आदि को नियंत्रित करने के लिए होता है
  • वह जो प्रबंध या इंतज़ाम करता हो

नियामक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नियामक के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

नियामक के अंगिका अर्थ

  • नियम या व्यवस्था करने मिथ्या

नियामक के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • व्यवस्था करने वाला
  • नियम बनाने वाला
  • नियंता
  • अनुशासक
  • नाशक

नियामक के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • व्यवस्थापक

Adjective

  • regulator, controller, governing.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा