nuur meaning in hindi
नूर के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह शक्ति या तत्व जिसके योग से वस्तुओं आदि का रूप आँख को दिखाई देता है, प्रकाश , आभा , जैसे,—खुदा का नूर
- श्री , कांति , शोभा
- ईश्वर का नाम (सूफी)
- संगीत में बारह मुकामों में से एक
नूर से संबंधित मुहावरे
नूर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- light
- lustre
- resplendence
नूर के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ज्योति, प्रकाश, द्युति, कान्ति, शक्ल, स्थिति, हैसियत
नूर के मगही अर्थ
संज्ञा
- चमक, प्रकाश, रोशनी; शोभा; झलक, झांकी
नूर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा