ओना

ओना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ओना के मैथिली अर्थ

सर्वनाम, क्रिया-विशेषण

  • ओहि विधिएँ

Pronoun, Adverb

  • in that manner.

ओना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तालाबों में पानी के निकलने का मार्ग , निकास

    उदाहरण
    . गावति बजावति नचत नाना रूप करि जहाँ तहाँ उमगत आनंद ओनो सो । केशव (शब्द॰) ।

ओना के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

ओना से संबंधित मुहावरे

  • ओना लगना

    तालाब में इतना पानी भरना कि ओने की राह से बाहर निकल चले

ओना के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तालाब का पानी निकालने मार्ग

विशेषण

  • उस या उस तरह

ओना के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पानी का निकास

    उदाहरण
    . जाहि जु ए जिय लाग्यो है ओनो ।


सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • कान लगाकर सुनना , ध्यान देना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा