paad meaning in awadhi
पाद के अवधी अर्थ
संज्ञा
- पादने की क्रिया या उसकी दुर्गंध
पाद के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a foot
- leg
- foot of a meter
- foul wind (discharged from the posterior opening)
- quadrant
- one-fourth part
पाद के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गुदामार्ग या मलद्वार से निकलने वाली हवा; अपान वायु
- वह वायु जो गुदा के मार्ग से निकले, अपानवायु, अधोवायु, गोज
-
चरण , पैर , पाँव
विशेष
. यह शब्द जब किसी के नाम या पद के अंत में लगाया जाता है तब वक्ता का उसके प्रति अत्यंत सम्मान भाव तथा श्रद्धा प्रगट करता है । जैसे,—कुमारिलपाद, गुरुपाद, आचार्यपाद, तातपाद, आदि । - मंत्र, श्लोक या अन्य किसी छंदोबद्ध काव्य का चतुर्थांश , पद , चरण
- शरीर में प्रवाहित होने वाली पाँच प्रकार की वायु में से एक अधोगामी वायु,
- किसी चीज का चौथा भाग , चौथाई
- पुस्तक का विशेष अंश , जैसे, पातंजल का समाधिपाद, साधनपाद आदि
- वृक्ष का मूल
- किसी वस्तु का नीचे का भाग , तल , जैसे, पाददेश
- बड़े पर्वत के समीप में छोटा पर्वत
- चिकित्सा के चार अंग-वैद्य, रोगी औषध और उपचारक ९
- किरण , रश्मि
- पद की क्रिया , गमन
- एक ऋषि
- शिव
- एक पैर का नाप जो १२ अंगुल की होती है (को॰)
- अंश , भाग , हिस्सा , टुकड़ा (को॰)
- चक्र , चक्का (को॰)
- सोने का एक सिक्का जो एक तोला के लगभग होता था (को॰)
पाद के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपाद के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपाद के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपाद के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मल द्वार से हवा हवा छोड़ना, पैर, चरण, चतुयांश श्लोक का चौथा भाग
पाद के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अपानवायु. 2. चरण, पैर. 3. श्लोक का चौथा भाग. 4. वृक्ष या पौधे की जड़
पाद के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चौथा भाग, चतुर्थाश, वृक्ष या पौधे की जड़
पाद के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गुदा द्वार से उत्सर्जित वायु
पाद के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अपानवायु, गुदा मार्ग से निकलने वाली दूषित वायु
पाद के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- चरण , पैर ; श्लोक ; पद्य का चौथा भाग ; किसी वस्तु का चौथा भाग , चतुर्थांश ; वृक्ष या पौधे की जड़
पाद के मगही अर्थ
संज्ञा
- पैर, पाँव; (हि) अधोवायु, अपान वायु
पाद के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- पाएर
- चौठाइ
- पछ/छन्दक चरण
- भाग
- मलद्वारसँ बहराएल वायु
Noun
- foot.
- one fourth. 3.
- foot/line of verse.
- part, chapter.
- windpass.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा