paalkii meaning in awadhi
पालकी के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- प्रसिद्ध सवारी जिसमें चार कहार लगते हैं; (२) पालक का साग
पालकी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a palanquin
- sedan chair
पालकी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक प्रकार की सवारी जिसे आदमी कंधे पर लेकर चलते हैं , और जिसमें आदमी आराम से लेट सकता है , स्माना , खड़खड़िया , अच्छी डोली
विशेष
. पीनस, चौपाल, तामजान इत्यादि, इसके कई भेद होते हैं । कहार इसे कंधे पर लेकर चलते हैं । - पालक का शाक
पालकी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपालकी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपालकी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- डोली एक प्रकार की सवारी जो मनुष्य अपने कंधों पर लेकर सवारी करते है
पालकी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक तरह की सवारी, जिसे आदमी कंधे पर ढोते हैं
पालकी के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- काठ की बनी स्थायी डोली
पालकी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- शिविका, मनुष्य के कन्धों पर ढोया जाने वाला एक वाहन
पालकी के ब्रज अर्थ
पालकि
स्त्रीलिंग
- शिविका , पालकी
पालकी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- कान्हपर उघबाक खटुली
Noun
- a palanquin.
पालकी के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- बड़ेसंदूक की तरह की एक प्रकार की सवारी जिसे कहार कंधे पर लेकर चलते हैं।
अन्य भारतीय भाषाओं में पालकी के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
पालकी - ਪਾਲਕੀ
गुजराती अर्थ :
पालखी - પાલખી
उर्दू अर्थ :
पालकी - پالکی
कोंकणी अर्थ :
पालकी
पालकी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा