पाँस

पाँस के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - पाँसु

पाँस के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गोबर की खाद

पाँस के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • राख, गोबर, मल, मुत्र, अस्थि, क्षार, सड़ी गली चीजें आदि जो खेतों को उपजाऊ करने के लिये उनमें डाली जाती है , खाद , क्रि॰ प्र॰—डालना , —देना
  • किसी वस्तु को सड़ाने पर उठा हुआ खमीर
  • शराब निकाला हुआ महुआ

पाँस के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ऐसा फन्दा जो खिसका कर छोटा-बड़ा किया जा सके, बखर में लगायी जाने वाली लोहे की धारदार पटरी

पाँस के मालवी अर्थ

विशेषण

  • फाँस, शरीर में किसी वस्तु की चुभन, पास, निकट, कृषि के उपयोग में आने वाली लोहे का फाल, बक्खर की पास।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा